पूजा मंडल हत्याकांड: आरोपी मुश्ताक का अवैध घर बुलडोजर से ढहाया गया, SIT की कार्रवाई

सितारगंज — पूजा मंडल हत्याकांड मामले में पुलिस व प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी मुश्ताक के अवैध रूप से बने मकान को भी ध्वस्त कर दिया है। गौरीखेड़ा क्षेत्र में स्थित यह मकान अनुसूचित जाति वर्ग के मथुरा प्रसाद की जमीन पर अवैध रूप से ही बनाया गया था। शनिवार को संयुक्त टीम ने मकान को खाली कराकर कार्रवाई को अंजाम भी दिया। घर में मौजूद सामान का विवरण सूचीबद्ध कर लिया गया है।

हरियाणा जेल में बंद है मुख्य आरोपी मुश्ताक

गौरतलब है कि खटीमा में बीते बुधवार को अंडरपास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर से एक युवती की सिर कटी, सड़ी-गली लाश भी बरामद हुई थी। मृतका की पहचान नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय पूजा मंडल के रूप में हुई, जो बीते 5 माह से लापता थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-5 थाने में दर्ज भी थी।

हत्या के मामले में पूजा के प्रेमी व टैक्सी चालक मुश्ताक को गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में हरियाणा की जेल में बंद भी है। पुलिस के अनुसार, पूजा व मुश्ताक का प्रेम संबंध वर्ष 2022 से चल रहा था। लेकिन नवंबर माह, 2024 में मुश्ताक ने किसी अन्य युवती से निकाह कर लिया। इसका विरोध करने पर मुश्ताक ने पूजा को नहर किनारे ले जाकर चाकू से उसका गला ही रेत दिया और शव को ठिकाने लगा दिया।

अभी तक सिर नहीं मिला, मोबाइल और चाकू बरामद

पुलिस ने मुश्ताक की निशानदेही पर पूजा का मोबाइल घटनास्थल के समीप से बरामद भी किया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी उसकी बहन फूलबानो के घर से बरामद भी किया गया, हालांकि घर पर कोई सदस्य मौजूद ही नहीं था। कटे हुए सिर की तलाश अभी भी जारी है, लेकिन अब तक इसमें सफलता ही नहीं मिली है।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई का संकेत

अवैध निर्माण को गिराकर प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस जघन्य अपराध के आरोपी व उसके परिजनों को कोई राहत नहीं दी जाएगी। जमीन की वैधता की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें स्थानीय प्रशासन, राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम भी मौजूद रही।

इस केस ने राज्यभर में सनसनी फैला दी है और जनता दोषी को कड़ी सजा दिए जाने की मांग भी कर रही है। पुलिस अब पूजा के सिर की तलाश और इस हत्याकांड से जुड़े अन्य सुरागों की जांच में भी जुटी है।