रुड़की: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ‘विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’ प्रदर्शनी में लिया भाग

रुड़की: प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ‘विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’ मेगा प्रदर्शनी में भाग लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे उत्तराखंड के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल भी बताया।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदर्शनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने प्रदर्शनी में भारत की वैज्ञानिक प्रगति, जैसे ISRO और DRDO के स्टॉल्स की सराहना की।

मंत्री ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी प्रदेश की अर्थव्यवस्था, नवाचारों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।