39 डिग्री के पार पहुंचा पारा, आज राहत के आसार, देहरादून समेत 7 जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से गर्मी अपने तेवर भी दिखाने लगी है। आलम यह रहा कि बीते गुरुवार को देहरादून का अधिकतम पारा 4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री के पार ही पहुंच गया, इसके साथ ही यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन में चिलचिलाती गर्मी का असर दिन के समय शहर की सड़कों पर देखने को भी मिला। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 40 के आसपास तक पहुंच सकता है।

 

वहीं, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज शुक्रवार को एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने दून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के संभावना भी जताई है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में बिजली चमक सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा।