152 खाद्य नमूने जांच को भेजे गए, मिलावटखोरों पर होगी कड़ी कार्रवाई, दीपावली तक चलेगा एफडीए का विशेष अभियान

नवरात्र पर मिलावटखोरों पर सख्ती: एक हफ्ते में 152 खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे गए, भारी मात्रा में नकली सामान नष्ट

उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के मद्देनज़र खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ विशेष अभियान भी छेड़ दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में सिर्फ एक सप्ताह में 152 खाद्य नमूने जांच के लिए लैब भी भेजे गए हैं।

एफडीए आयुक्त और सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार के अनुसार, त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी नमूने में गुणवत्ता खराब पाई गई तो विक्रेताओं और निर्माताओं पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

अभियान में अब तक की बड़ी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने:

  • 195 किलो पनीर
  • 150 किलो दूध से बने उत्पाद
  • 4500 किलो फलों का पल्प
  • 200 किलो मिठाई

नष्ट किए, साथ ही 6 व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सख्त संदेश

“त्योहार खुशियों का समय है। मेरी प्राथमिकता है कि हर घर की थाली शुद्ध रहे, कोई परिवार बीमार न पड़े। विभाग को निर्देश दिए हैं कि मिलावटखोरों के खिलाफ बिना रियायत कठोर कार्रवाई भी की जाए।”

दीपावली तक जारी रहेगा अभियान

एफडीए के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि विभाग ने पहले ही रणनीति तैयार भी कर ली थी। हर जिले में गठित टीमें मिठाई, दूध, खोया, घी, तेल, मसाले आदि खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर लगातार लैब में भेज रही हैं। दोषियों पर नियमों के तहत कार्रवाई भी हो रही है और मुख्यालय से अभियान की निगरानी भी की जा रही है।