सूरत के हीरा व्यापारी ने भगवान रामलला को दान किया 11 करोड़ का मुकुट।

सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में डायमंड,सोना और नीलम जड़ित 6 किलो वजन का मुकुट भगवान रामलला के लिए तैयार करवाया। मुकेश पटेल परिवार सहित 11 करोड़ के इस मुकुट को भेंट करने के लिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे।

 

उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी को गर्भ गृह में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को भगवान श्री रामलला के लिए तैयार किए गए मुकुट को अर्पित किया।

 


अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है और इसके साथ ही रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो गए हैं। सोमवार को देश-दुनिया में लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं, अब रामलला के दर्शन करने के लिए लाखों भक्तों की भीड़ राम मंदिर में देखने को मिल रही है।

 

रामलला की मूर्ति को सिर से पैर तक विभिन्न प्रकार के आभूषणों से सजाया गया है। हाथों में सोने का धनुष-बाण है तो वही माथा चांदी और लाल तिलक से सुशोभित है। 51 इंच की भगवान श्री रामलला की मूर्ति काफी मनमोहक कर देने वाली है।