विकासनगर पुलिस द्वारा शातिर नशा तस्कर 1 किलो 510 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत।

उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान के क्रम में उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा दिनांक 01.10.2023 को दौराने चेकिंग वन गुज्जर बस्ती कुंजाग्रांट से चैकिंग के दौरान अभियुक्त हैदर निवासी विकासनगर, देहरादून के कब्जे से 01 किलो 510 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर पर  एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

पुछताछ अभियुक्त

पुछताछ पर अभियुक्त हैदर ने बताया की मे कुन्जा ग्रान्ट का निवासी हु और वर्तमान मेरी मिर्जापुर सहारनपुर मे कपडे की दुकान है मेरे घर मे मेरे पिता, माता और पाँच भाई और एक बहन है सबकी शादी हो चुकी है और मेरी दो शादी है पहली पत्नी से एक बेटा व एक बेटी है दुसरी पत्नी से एक पुत्री है में नशा बेचने का कार्य 2018 से कर रहा हु मे पहले भी कही बार नशा बेचने के अपराध मे जेल जा चुका हु I कल भी मे यह चरस कुल्हाल , पांवटा क्षेत्र मे बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने मेरे कब्जे से गुज्जर बस्ती कुन्जा ग्रान्ट से कल 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की है मै यह चरस मिर्जापुर से  खरीदकर लाया था मेरी सास  व भाई भी पूर्व मे NDPS मे कई बार जेल जा चुके है ।