वाहन चैकिंग के दौरान दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली नम्बर की कार से बरामद किये 30 लाख रू0

बरामद धनराशि को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किया सूचित

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान।

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी/ भारी मात्रा में नगद धनराशि के संदिग्ध परिवहन के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान आज दिनांक: 28-02-24 को कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नम्बर के एक वाहन में 05 लोगों द्वारा काफी मात्रा में नगदी ले जायी जा रही है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आनन्दम स्वीट शाॅप के उक्त वाहन को रोक कर वाहन सवार व्यक्तियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01 अमर निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून, 02: अश्विनी निवासी: जनकपार्क हरिनगर दिल्ली 03: अम्बरीश  निवासी: 31 ओल्ड राजपुर देहरादून 04: पीयुष निवासी: बी-201 हरिनगर नई दिल्ली और 05: तान्या निवासी: जनकपार्क हरिनगर नई दिल्लीं बताया गया।

वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त वाहन से 02 अलग-अलग बैगों में कुल 30 लाख रू0 नगद बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर वो कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बरामद कैश को मौके पर सीज कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। जिनके द्वारा मौके पर आकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।