लालतप्पड़ क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर डेंटल कॉलेज के पास मोटरसाइकिल और डम्पर की भिडंत

डोईवाला : दिनांक 16 नवंबर 2023 की रात्रि मे लालतप्पड़ क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर डेंटल कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल जो डेंटल कट से यू टर्न ले रही थी, सामने से आ रहे डंपर अचानक सामने आये मोटर साईकिल को बचाने के कारण उक्त डम्पर अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण उक्त मोटरसाइकिल सवार ट्रक के नीचे दब गया, जिसको मौके पर पहुंची डोईवाला पुलिस द्वारा हाइड्रा क्रेन के सहयोग से डम्पर को उठाकर घायल मोटर साईकिल सवार को निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट भिजवाया गया।

जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल सवार का नाम आशीष जोशी नि0 – ऋषिकेश होना ज्ञात हुआ। घायल वर्तमान में जॉलीग्रांट अस्पताल में उपचाराधीन है। डंपर का चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार अग्रिम व आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।