लम्बे समय से सट्टे की खाई बाड़ी में लिप्त 03 शातिर सटोरियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्तों के कब्जे से 14,955/- रु0, 03 मोबाइल फोन तथा लाखो रुपयों की सट्टा पर्ची बरामद
- अभियुक्तो के मोबाईल फोन से लाखो रुपये के आहरण- वितरण का ब्यौरा बरामद
थाना प्रेमनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त निर्देशो के क्रम में प्रेमनगर क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तगणों को दशहरा ग्राउण्ड मैन गेट के पास प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों के कब्जे पुलिस द्वारा नगदी, मोबाइल, डायरी व सट्टे की पर्चियां बरामद की गई। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह व रंजीत सिंह की प्रेम नगर बाजार में किराने की दुकान है, जिसकी आड़ में वह काफी लंबे समय से सट्टे का कारोबार में लिप्त थे। अभियुक्त इंद्रजीत ई- रिक्शा चलाता है और सट्टा लगाने वाले लोगों से सट्टे की रकम प्राप्त कर रणजीत व रंजीत को लाकर देता था।