रायवाला पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत 01 अभियुक्त को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
बरेली मे कढाई का कार्य करता है अभियुक्त
थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में गस्त करते हुए खाण्ड गाँव रेलवे फाटक से करीब पहुचे तो एक व्यक्ति पर शक संदिग्ध होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस कर्म0गण को देखकर सकपका कर दौडने लगा जिसको आवश्यक बल प्रयोग कर रेलवे फाटक से करीब 25 मी0 पहले पकड लिया, उक्त व्यक्ति से पूछताछ व चैकिग करने पर अभियुक्त के कब्जे से भूरे रंग का डली नूमा पदार्थ 31 ग्राम स्मैक (हैरोइन) बरामद हुयी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया । समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना प्रचलित है।
सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कि गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मूल रुप से बरेली का निवासी हैं और बरेली मे कढाई का कार्य करता है, अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरेली से ही स्मैक लाकर देहरादून ,ऋषिकेश आदि जगहो पर स्मैक स्पलाई कर ऊचे दामो मे बेचने का कार्य करता है, उक्त सम्बन्ध मे विवेचना प्रचलित है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास कि भी जानकारी की जा रही है।