मुख्यमंत्री द्वारा बीते माह लंदन में देश से बाहर रह रहे उत्तराखण्ड के अप्रवासियों के लिए “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते माह लंदन में देश से बाहर रह रहे उत्तराखण्ड के अप्रवासियों के लिए “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बीते 25 सितम्बर को लंदन में आयोजित रोड शो से पूर्व अप्रवासी सम्मेलन में यह घोषणा की गई थी।
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुरूप एक माह से भी कम समय में शासनादेश जारी हुआ है। इस सेल का मुख्य उद्देश्य विदेश या राज्य से बाहर निवास कर रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों से समन्वय स्थापित कर उनकी सहायता करना है। इसके साथ ही इस सेल से राज्य के विकास में सुझाव और सहयोग भी लिया जायेगा।
विशेष सेल में अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, नियोजन विभाग के सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम्, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग समन्वयक सचिव शैलेश बगौली, औद्योगिक विकास विभाग के सचिव विनय शंकर पाण्डेय एवं से.नि. निदेशक सुधीर नौटियाल को शामिल किया गया है।