मलिन बस्ती शपथ पत्र की जटिल शर्तों को नगर निगम ने लिया वापस
राजधानी देहरादून की मलिन बस्तियों पर हाउस टैक्स लगाए जाने को लेकर नगर निगम द्वारा तैयार किये गए शपथ पत्र में मलिन बस्तियों के निवासियों को न्यायालय में प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की रोक और बिजली- पानी के कनेक्शन पर लगाई रोक को भी हटा दिया है I
जिसके अवसर पर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने मेयर सुनील उनियाल गामा का धन्यवाद करते हुए उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया।
बता दे कि नगर निगम द्वारा शपथ पत्र में लगाई गई शर्तों के खिलाफ नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा संग अन्य पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद अब इन शर्तों को हटा दिया गया।
इस बात को लेकर अशोक वर्मा ने कहा कि निगम द्वारा रखी गयी शर्तें आपत्तिजनक थी जिसे हटाना बेहद ज़रूरी था। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारें आती हैं और जाती है लेकिन मलिन बस्ती वासियों के सर पर तलवार लटकी रहती है लेकिन उनके हित के लिए सरकार द्वारा सभी मलिन बस्ती वासियों को मालिकाना हक़ दिया जाना चाहिए।
वही दूसरी तरफ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल ने कहा कि शपथ पत्र में कुछ त्रुटि थी जिनका अब निवारण कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों को मालिकाना हक़ दिया जाना हमारा उद्देश्य है सभी पार्षदों के साथ एक बैठक बुलाई गयी थी जिसमे लोगों के टैक्स भरने की दिक्कतों का निवारण कर लिया गया है।