मंदिर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा, घटना को अजांम देने वाले 03 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिये दिया था चोरी की घटना को अजांम
बीते सोमवार को वादी दीवान सिंह बिष्ट निवासी पंचवटी कॉलोनी बनियावाला देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह पंचवटी कॉलोनी मंदिर समिति के अध्यक्ष हैं, पंचवटी कॉलोनी स्थित मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा सोमवार की सुबह मंदिर से दानपात्र, दो माइक, दो तांबे के लोटे चोरी कर लिए गए हैं, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में तत्काल अंतर्गत धारा 380 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
चोरी नकबजनी की घटनाओं के गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए तत्काल टीम गठित कर आवयक दिशा- निर्देश दिये गये । टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना स्थल व उसके आस-पास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, साथ ही घटना के सम्बंध में आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ कर जानकारियां एकत्रित की गई , पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान टी स्टेट खंडर के पास से घटना में शामिल 03 अभियुक्तो को मोटरसाइकिल संख्या यू0के 13 सी-7801 होंडा शाइन के साथ गिरफ्तार किया गया और अभियुक्तों के कब्जे से मंदिर से चोरी किये 02 तांबे के लौटे, 02 माइक तार और रू0 2675/= बरामद हुये।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह तीनो दोस्त है और तीनो नशे के आदि है, अभियुक्त दिनांक 27-05-2024 को भी नशे के लिये इधर-उधर घूम रहे थे तथा मंदिर खुला होने पर उन्होने मंदिर से दान पात्र, लोटा और माइक चोरी कर लिए, जिसे वह बेचने की फिराक में थे।