प्रेमनगर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकबजनी की घटना में चोरी किये गये लाखो रुपये के जेवरात व 04 स्मार्ट मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 की बरामद ।

वादी विकटोरिया नि0 टीएचडीसी कालोनी फुलसैनी पौधा थाना प्रेमनगर देहरादून ने थाने में आकर लिखित तहरीर दी कि मै अपने निजी कार्य से शहर से बाहर गयी थी जब मै वापस आयी तो मैने देखा कि मेरे घर के ताले टूटे हुये थे और मेरे घर से लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी , नगदी चोरी हो गयी थी तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया और विवेचना प्रारम्भ की गई ।

 

थाना क्षेत्र में हुयी नकबजनी घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा घटना के अनावरण और अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कडे दिशा निर्देश निर्गत किये गये जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर देहरादून के निर्देशन में थाना प्रेमनगर पर अलग- अलग टीमो का गठन किया गया गठित टीमो द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे CCTV फुटेजो का संकलन कर उनका विश्लेषण किया गया और स्थानीय मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से टीम को कई लाभप्रद सूचनाये प्राप्त हुय़ी जिनके आधार पर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का अनावरण करते हुये दि0 17.08.23 को समय 23.40 बजे घटना में शामिल अभि0 नि0 ग्राम चोरा पो0 ओ0 मटियाना थाना पाटीसैण ब्लॉक एकेश्वर जिला पौड़ी गढवाल हाल पता राजपुर रोड़ मैगी प्वांईंट थाना राजपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष को टॉस ब्रिज कोटरा संतूर प्रेमनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया  जिसके कब्जे से नकबजनी की घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई है , पूछताछ में अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र में एक अन्य चोरी की घटना को किया जाना कबूल किया है जिसके संबंध में थाना प्रेमनगर पर पूर्व में भादवि पंजीकृत है I

बरामदगी

 

1.एक मंगल सूत्र पीले धातु काली चैन मोतियों की

  1. दो अंगूठी पीली धातु की
  2. चार टोपस कान के पीली धातु के
  3. दो छोटी बाली पीली धातु की

5.दो कान की छोटी बाली पीली धातु की

6.चार पाजेव सफेद धातु की

7.दो बिछ्ये सफेद धातु के

  1. दो हल्के छल्ले सफेद धातु के

9.दो बटन गोल्ड कलर के

  1. 4500 रुपये नगद

11.एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस न0 UK07FK.0643

  1. चार स्मार्ट फोन 1. आई फोन 2. ओपो 3. रेडमी 4. ओपो

05 रुपये ,10 रुपये ,02 रुपये के कुल 115 सिक्के