प्रदेश मंत्रिमंडल की आज बैठक, सर्विस सेक्टर पॉलिसी का भी आ सकता है प्रस्ताव, इन पर भी चर्चा

धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज शुक्रवार को शाम 4:30 बजे राज्य सचिवालय में होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सर्विस सेक्टर पॉलिसी का प्रस्ताव भी आ सकता है। बैठक में कर्मियों को प्रमोशन में शिथिलीकरण का लाभ देने के प्रस्ताव पर चर्चा भी हो सकती है।

 

कार्मिक विभाग यह प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष भी रख सकता है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात 150 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में भी आ सकता है। इसके अलावा गृह विभाग, उद्योग, राजस्व, वित्त से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा भी हो सकती है।