पुलिस पेंशनर्स से रूबरू हुयीं पुलिस अधीक्षक, सुनी समस्याएं, किया निदान।

पुलिस पेंशनर्स हैं पुलिस का अभिन्न अंग, रहेंगे सुख-दुख के साथी

पुलिस पेंशनर्स से रूबरू हुयीं पुलिस अधीक्षक, सुनी समस्याएं, किया निदान।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव(IPS) द्वारा आज दिनाँक 04.11.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनकी समस्याएं पूछते हुए सुझाव माँगे गये, साथ ही वेलफेयर और समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गईः-

➡ सर्वप्रथम गोष्ठी में उपस्थित सभी का परिचय लेकर कुशलता पूछते हुए उनकी निजी, पारिवारिक, स्थानीय और विभागीय स्तर की समस्या/ सुझाव के बारे में जानकारी ली गयी।

➡ पुलिस पेंशनर्स द्वारा भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर समस्यायें बतायी गयी, जिनको गम्भीरता पूर्वक सुना गया व संज्ञान लिया गया।

➡ पुलिस और पुलिस पेंशनर्स एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पेंशनर्स की सहूलियत के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।

➡ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस पेंशनर्स को पुलिस सीपीसी कैन्टीन का लाभ प्रदान करने के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया।

➡ सभी पेंशनर्स का प्रत्येक सप्ताह में पुलिस द्वारा कुशल-क्षेम पुछने के लिए बताया गया

➡ पुलिस पेंशनर्स को भरोसा दिलाया गया कि वे सभी पुलिस परिवार का अभिन्न अंग है जिनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निवारण किया जाएगा साथ ही उनके वेलफेयर को भी सर्वोपरि रखा जाएगा।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह व प्रधान लिपिक मौजूद रहे।