पुलिस कप्तान हरिद्वार बने विद्यार्थी, बच्चों के साथ स्मार्ट क्लास का ककहरा सीखा

  • पुलिस कप्तान हरिद्वार बने विद्यार्थी
  • बच्चों के साथ स्मार्ट क्लास का ककहरा सीखा
  • पुलिस मॉडल स्कूल, रोशनाबाद को आधुनिकता से तालमेल बिठाने के लिए सार्थक प्रयास करते एसएसपी हरिद्वार
  • पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट किया गया शुरु
  • एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल के कर-कमलों से तमाम ऑफिसर्स की मौजूदगी में किया गया प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • V-GUARD Industry Limited के सहयोग से स्थापित की गई स्मार्ट क्लासेज
  • तकनीकी बदलाव के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्टीशन बढ़ा है, हमारा प्रयास है कि पुलिस परिवार के बच्चों को कैम्पस के अन्दर ही उच्च तकनीकी शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

 

पुलिस लाइन रोशनाबाद जनपद में अपने आगमन के साथ ही पुलिस कप्तान द्वारा कानूनी कार्रवाई के अतिरिक्त पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों की शिक्षा के उच्चीकरण की तरफ भी ध्यान दिया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 21.11.2023 को एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल (P.M.S.) में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की उपस्थिति में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन किया गया।

स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से पुलिस माडर्न स्कूल रोशनाबाद में पढ़ रहे पुलिस परिवार के बच्चों और अन्य छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी विशेषताओं के साथ शिक्षा सुविधाएं प्राप्त हो पाएंगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वी-गार्ड इंडस्ट्री के जीएम/प्लांट हेड विनय कुमार पांडे, डीजीएम/प्लांट हेड नीरज वाजपेयी, एचआर/कम्प्लाइंस अनुराग श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर अभिषेक कुमार और पीएमएस की प्रधानाचार्या ममता तोमर भी मौजूद रहीं।