पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया थाना कालसी का अर्धवार्षिक निरीक्षण I
पुलिस रेगुलेशन के प्रावधानों के अनुरूप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना कालसी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
महोदया द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान :-
- मालखाना का निरीक्षण व मालों की स्थिति
- शस्त्रों का निरीक्षण और गुणवत्ता की जांच
- अभिलेखों का रखरखाव
- थाना भवन (कर्म0बैरक, मैस), थाना परिसर में स्थित सरकारी आवासों
- थाना परिसर में खडे वाहन
- CCTNS की कार्यप्रणाली
- NCRP, On line प्रार्थना पत्रों की जांच
- थाना परिसर में साफ-सफाई।
आदि का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद सभी अधिकारी / कर्म०गणों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने, थाना अभिलेखों का रखरखाव, अधिक साफ-सफाई और अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाओं और विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिये गए ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से पेश आने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता के लिए भी निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी विकासनगर, थानाध्यक्ष कालसी के साथ-साथ समस्त उपनिरीक्षक गण एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सभी उप निरीक्षक गणों को विवेचना और प्रार्थना पत्रों आदि के शीघ्र निस्तारण की हिदायत दी गई । वर्तमान में फैल रही डेंगू की बीमारी से भी सभी कर्मचारी गणों को सतर्क रहकर बचाव करने और थाने परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।