नौकरी में सेवा विस्तार की मांग को लेकर कोविड कर्मचारी राजभवन के बाहर पंहुचे और आत्मदाह का भी प्रयास किया
नौकरी में सेवा विस्तार की मांग को लेकर कोविड कर्मचारी बीते बुधवार को राजभवन के बाहर पंहुचे। वहां कर्मचारियों ने आत्मदाह का भी प्रयास किया। इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई वही तैनात पुलिस ने कर्मचारियों को पकड़कर थाने ले गई।
कोविड कर्मचारियों ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर 23 अक्तूबर को राज्यपाल को खून से पत्र भी लिखा था और इच्छा मृत्यु की मांग भी की थी। दो दिन पहले भी कुछ कर्मचारी पत्र का संज्ञान लेने गए थे लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बीते बुधवार को कोविड कर्मचारी संतोष राणा, धनवीर रावत, मुकेश शर्मा, ऋषि, विवेक, सुनील अपने साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने राजभवन के बाहर पहुंच गए। जहां भारी पुलिस बल भी पहले से मौजूद था।
कोविड कर्मचारियों और पुलिस के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद पुलिसकर्मी कोविड कर्मचारियों को कैंट थाने ले गए। मेडिकल जांच के बाद कोविड कर्मचारियों को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में पेश किया गया और कर्मचारियों के ऊपर शांति भंग करने के आरोप में धारा 151, 116, 107 के तहत कार्रवाई की गई। जहां से कोविड कर्मचारियों को पर्सनल बॉन्ड पर छोड़ा गया है। 10 नवंबर को जमानत लेने के लिए कोविड कर्मचारियों को बुलाया गया है।