धोखाधड़ी के अभियोग मे वांछित चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

भू - माफियाओं के विरुद्ध जारी है दून पुलिस की कार्यवाही

दिनांक 16-06-2023 को वादी जोरा सिंह द्वारा थाना मसूरी पर लिखित तहरीर दी कि मिशराज पट्टी मसूरी में स्थित उनकी भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कुछ अभियुक्तों द्वारा फर्जी रजिस्ट्रियां कर दी गई है। जिस संबंध में कोतवाली मसूरी पर मुकदमा अपराध  आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियोग में नामजद मुख्य अभियुक्त बीरबल लगातार फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को भूमि संबंधित धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में उक्त अभियोग में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त बीरबल सिंह चौहान निवासी ग्राम दुधली, थाना मसूरी को पुलिस द्वारा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम-

1- नि0 मनोज असवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी
2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मसूरी
3- कांस्टेबल मोनू कुमार
4- कांस्टेबल रघुवीर सिंह