दरगाह परिसर में महिलाओं के बीच भिड़ंत की खबर लेते ही बना हंगामा
रुड़की पिरान कलियर स्थित दरगाह परिसर में भीख मांगने को लेकर महिलाएं आपस में भिड़ गई और जमकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पीआरडी के जवानों ने आपस में मारपीट कर रही महिलाओं में बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन महिलाएं रुकी नहीं।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह महिलाओं में बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दरगाह परिसर में आए दिन महिलाओं में भीख मांगने को लेकर झगड़ा व मारपीट होती रहती है। इस बाबत दरगाह प्रशासन और पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है।
वहीं , महिलाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने भीख मांगने वाली महिलाओं को दरगाह परिसर से हटाने की मांग की है। कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इस बाबत दरगाह प्रशासन से बातचीत कर कार्रवाई की जाएगी।