चंपावत की कोलीढेक झील में पर्यटकों को मिलेगी विशेष सुविधाए… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित कोलीढेक झील में अब पर्यटकों को विशेष सुविधा मिलेगी। बता दे कि झील के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। यहां पर वाहन पार्किंग, लाइटिंग व्यवस्था, ग्रीन पार्क निर्माण ,शौचालय निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत झील में आने वाले पर्यटकों के लिए वोटिंग के अलावा चिल्ड्रन पार्क का निर्माण भी किया जायगा । यानी कि अब कोलीढेक झील की तस्वीर पूरी तरह बदलने वाली है।

विभाग ने सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार पर्यटन से संबंधित सभी प्रस्तावित कार्यों का आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है और झील में सुविधाओं के साथ ही नए पर्यटन स्थल भी विकसित किए जाएंगे और झील में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिला अधिकारी के अनुसार चंपावत की गंडक नदी में डिप्टेश्वरी झील और सिमल्टा के कूर्म सरोवर के निर्माण के साथ ही शामलाताल झील के लिए सिंचाई विभाग को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं और प्रस्तावित सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए दो माह पहले ही भेजी जा चुकी है।