गोपेश्वर में अलग-अलग क्षेत्रों में 4 दुकानों के टूटे ताले मिले, दुकानों से सामान और नकदी गायब

चमोली जिले के गोपेश्वर में बीती रात अलग-अलग क्षेत्रों में चार दुकानों के ताले टूटे मिले। एक दुकान से 40 हजार की नकदी गायब। पुलिस टीम चोरी की जांच में जुटी है। दुकानों से सामान भी गायब। पुलिस नगर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

एक महीने पूर्व नगर के मुख्य तिराहे के समीप मोबाइल फोन की दुकान में भी शटर तोड़कर चोर ने लाखों के मोबाइल चुरा ले गए थे। पुलिस ने इस घटना में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सामान भी बरामद कर लिया था।