गृह मंत्री शाह के लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा पुलिस बल को किया गया ब्रीफ

कोटद्वार। शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा सुरक्षा में नियुक्त समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गई।

ब्रीफिंग के दौरान चौबे द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबन्धों और वीआईपी को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक चार, अपर पुलिस अधीक्षक चार, क्षेत्राधिकारी छह, निरीक्षक आठ, निरीक्षक यातायात दो, थानाध्यक्ष तीन, उपनिरीक्षक छब्बीस, उपनिरीक्षक यातायात एक, अपर उपनिरीक्षक पच्चीस, अपर उपनिरीक्षक यातायात दो, मुख्य आरक्षी 109, आरक्षी पच्चास, मुख्य आरक्षी यातायात ग्यारह, हॉक तीन टीम, महिला आरक्षी चौबीस, पीएसी (01 कम्पनी, दो प्लाटून ½ सेक्शन), फायर टैण्डर 0दो, जल पुलिस तीन, एसडीआरएफ दो टीमों को नियुक्त किया गया है।

ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जोधराम जोशी, उप सेनानायक आईआरबी प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, एसडीएम यमकेश्वर स्मिता परमार, क्षेत्राधिकारी पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी आदि मौजूद रहे।