कोटद्वार में धूमधाम से निकाली गई गुरु गोरखनाथ की छड़ी यात्रा
कोटद्वार। नगर में आज शनिवार को गुरु गोरखनाथ की छड़ी यात्रा अत्यन्त ही धूमधाम के साथ निकालीं गई। छड़ी यात्रा का शुभारंभ गोविन्द नगर स्थित गुरु द्वारा से किया गया।
छड़ी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा का समापन गोविन्द नगर स्थित दीपक वेडिंग प्वाइंट में हुआ। दीपक वेडिंग प्वाइंट में रात्रि जागरण के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
गुरु गोरखनाथ यात्रा के संयोजक अरविंद वर्मा ने बताया कि गुरु गोरखआथ की यह यात्रा जहां जहां से गुजरती है, वहां वहां सुख और समृद्धि का वास होता है।