कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच आज सुबह अचानक हाथी आ धमका

कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच आज मंगलवार सुबह अचानक हाथी आ धमका। वही इससे वहां राहगीहों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया। वहीं हाथी को देख राहगीरों ने वाहन रास्ते में ही रोक दिए। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा।

इन दिनों दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें। वही इस रूट पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है।