कुल्हान खरबा गाँव के पास एक ओडी कार खाई मै गिरी
An OD car fell into a ditch near Kulhan Kharba village
आज (सोमवार) दिनांक 7 अगस्त 2023 को सूचना मिली कि कुल्हान खरबा गाँव के पास एक ओडी कार खाई मै गिर गयी इस सूचना पर तुरंत थाना पुलिस राजपुर और चौकी आईटी पार्क से चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो मौके से 2 घायलो को स्थानीय लोगो की सहायता से खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया।