कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयकर विभाग ने बीते गुरुवार को देर रात पूर्व कांग्रेसी नेता के घर में छापा मारा ।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयकर विभाग ने बीते गुरुवार को देर रात पूर्व कांग्रेसी नेता के घर में छापा मारा । वही इस छापे में आईटी विभाग की टीम को जो कुछ मिला, उसे देखकर आईटी विभाग की टीम भी चौंक गए ।
यहां जब आईटी विभाग की टीम पहुंची तो रिश्तेदार के घर से कार्टन बॉक्स के अंदर नोटों के कई बंडल रखे हुए मिले । इन्हें देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के आरटी (RT) नगर इलाके में बीते गुरुवार देर रात रेड हुई। यह छापा कांग्रेस की पूर्व कॉरपोरेटर अश्वतम्मा और उनके एक रिश्तेदार के घर पर पड़ा ।
फ़िलहाल रेड अभी भी जारी है । बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को आयकर विभाग ने कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की थी । इसी दौरान उन्हें यह रकम भी बरामद हुई ।