उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की बहुप्रतीक्षित नई टीम की अगले माह अक्तूबर में दशहरे से पहले घोषणा हो सकती है ।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की बहुप्रतीक्षित नई टीम की अगले माह अक्तूबर में दशहरे से पहले घोषणा हो सकती है । इसके अलावा प्रदेशभर में पार्टी का नया सांगठनिक ढांचा खड़ा किया जाएगा। पार्टी संगठन की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पहली बार लोकसभा, विधानसभा और जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी ।

 

प्रदेश में कांग्रेस संगठन वर्तमान में परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के करीब 250 से अधिक सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कार्यकारिणी में इस बार उपाध्यक्षों की संख्या 30 से 40, महामंत्री 40 से 50 तक हो सकते हैं। जबकि सचिवों की संख्या का आंकड़ा पूर्व की भांति इस बार भी 100 के पार जा सकता है।

 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन मथुरादत्त जोशी की मानें तो इस बार सचिवों को लोस, विस और जिला स्तर पर प्रभारियों का दायित्व सौंपा जा सकता है। इसके पीछे पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति है। पार्टी 225 सांगठनिक ब्लाक इकाइयों का गठन कर चुकी है। प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का आकार पिछली कार्यकारिणियों की तुलना में छोटा हो सकता है। क्षत्रपों के चहेतों की बड़ी फौज के स्थान पर निष्ठावान और सक्रिय युवा कार्यकर्त्ताओं को टीम में जगह दी जा सकती है ।

 

प्रदेश में नए संगठन की कसरत पूरी हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारिणी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बहुत पहले केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है। अब केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक 15 से 19 सितंबर के बीच हैदराबाद में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में लोस चुनाव से पहले तमाम राज्यों के राजनीतिक हालत पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक के तुरंत बाद पीसीसी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की जा सकती है।

 

पीसीसी की ओर से सदस्यों का चयन कर सूची हाईकमान को भेजी गई है। अब यह पार्टी हाईकमान पर ही निर्भर करता है कि वह कब इसकी घोषणा करती है। – करन माहरा, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस