उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के खोये मोबाइल फोन तलाश कर दिया दिपावली का तोहफा, करीब 10 लाख के खोये मोबाइल फोन किये बरामद

उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के खोये मोबाइल फोन तलाश कर दिया दिपावली का तोहफा

करीब 10 लाख के खोये मोबाइल फोन किये बरामद

उत्तरकाशी पुलिस की साइबर/SOG की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं, बरामद मोबाइल फोन को आज दिनांक 04.11.2023 को अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया।

उन्होने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाईल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाइल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।

फोन स्वमियों द्वारा बताया गया कि खोए हुए फ़ोन की मिलने की सम्भावना बहुत कम रहती है,हमारे द्वारा अपने खोए मोबाइल फ़ोन के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी गयी थी, फिर भी उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अपने कार्य कुशलता से हमारे खोए मोबाइल फ़ोन वापस कर हमें दिवाली का उपहार दिया गया है।

उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी और साइबर की टीम का आभार प्रकट कर उत्तरकाशी पुलिस की प्रशंसा की गई।
इस दौरान अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी भी मौजूद रहे।