अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश में प्रथम बार पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास लेने वाली 40 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो देहरादून में 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश में प्रथम बार पिस्तौल प्रशिक्षण और फायरिंग अभ्यास लेने वाली 40 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने अनआर्म्ड कॉम्बैट प्रशिक्षण हॉल का उद्घाटन करने के साथ ही विभागीय कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया।

इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव को महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा गार्ड सलामी दी गई।

कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड  अमिताभ श्रीवास्तव, राजीव बालोनी, स्टाफ अधिकारी और जिला कमांडेंट देहरादून राहुल सचान, जिला कमांडेंट होमगार्ड चमोली श्यामेंदर आदि उपस्थित रहे।