रायवाला पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत 01 अभियुक्त को अवैध अग्रेजी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार I
थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम /चीता पुलिस कर्मगणो अभियान के अनुपालन में गस्त के दौरान मुखबीर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी कि देहरादून की तरफ से एक वाहन पर अवैध शराब लायी जा रही है जिस पर पुलिस टीम द्वारा खैरी कला गली न0 -5 के सामने कार की चैकिग शुरू कर दी कुछ देर बाद उक्त कार देहरादून की तरफ से आती दिखाई दी जिसे रोककर चैक किया गया तो कार मे 04 पट्टी अग्रेजी शराब अवैध कुल 192 पव्वे बरामद किये गये ।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना रायवाला पर आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।