यूटिलिटी 100 मीटर गहरी टोंस नदी में छिपरो पावर हाउस के पास डूबी , वाहन चालक की मौत
10 अगस्त 2023 की रात्रि को ट्यूनी क्षेत्र से सेब की पेटियां भरकर देहरादून के लिए निकली थी वाहन में केवल चालक ही सवार था रात्रि में अनियंत्रित होकर वाहन यूटिलिटी छिपरौ पावर हाउस के पास लगभग 100 मीटर गहरी टोंस नदी में गिर गई थी दुर्घटना रात्रि के वक्त होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हो पाई थी
आज (शनिवार) दिनांक 12 अगस्त 2023 समय दोपहर 2:00 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक यूटिलिटी टोंस नदी में छिपरो पावर हाउस के पास डूबी हुई है सूचना पर थाना कालसी पुलिस मय एसडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंची जानकारी करने पर पाया गया कि यूटिलिटी दिनांक 10 अगस्त 2023 की रात्रि को ट्यूनी क्षेत्र से सेब की पेटियां भरकर देहरादून के लिए निकली थी वाहन में केवल चालक ही सवार था रात्रि में अनियंत्रित होकर वाहन यूटिलिटी छिपरौ पावर हाउस के पास लगभग 100 मीटर गहरी टोंस नदी में गिर गई थी दुर्घटना रात्रि के वक्त होने के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं हो पाई थी वाहन चालक मृत अवस्था में यूटिलिटी के अंदर ही फंसा हुआ गया है जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है चालक के शव को बाहर निकाल कर पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है I