ऋषिकेश एम्स से कोटद्वार बेस होस्पिटल के लिए उड़ाया गया ड्रोन समय पर नही पहुच पाया एम्स
ऋषिकेश एम्स से कोटद्वार बेस होस्पिटल के लिए उड़ाया गया ड्रोन समय पर नही पहुच पाया एम्स I बल्कि कोटद्वार भाबर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक पेड़ से टकरा कर पेड़ पर फँस गया I 12:50 पर दवा का पैकेट लेकर ड्रोन उड़ाया गया था जोकि 2:30 बजे तक भी नहीं पहुँचा I ड्रोन से दवा पहुँचाने के लिए सोमवार को किया गया ट्रायल फ़ेल हो गया I एम्स ऋषिकेश से उड़ाया गया ड्रोन कोटद्वार से क़रीब 20 किलोमीटर पहले इंडस्ट्रीयल एरिया में एक पेड़ पर फँस गया I