नैनीताल में नकली नोट के साथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने की तीन अन्य फरार साथियों की तलाश

मुजफ्फरनगर से नैनीताल घूमने आए युवक को कारोबारियों ने नकली नोट के साथ पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने के बाद उसके पास नकली भारतीय मुद्रा व दुबई की करेंसी मिली है। युवक के अन्य तीन फरार साथियों को पुलिस खोज रही है।

 

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर से अकील बालियान(27) अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा था। पार्किंग में वाहन पार्क करने के बाद चारों मल्लीताल बाजार में घूमने चले गए। इस दौरान चारों ने बाजार की दुकानों से खरीददारी की, लेकिन एक दुकान में सामान खरीदने के बाद जैसे ही चारों दुकान से आगे निकले तो दुकान संचालक ने नकली नोट पहचान लिया।

 

दुकानदार ने युवकों का पीछा कर अकील को पकड़ लिया। जिसके बाद दुकानदार युवक को कोतवाली ले आया। दुकानदार को युवक को पकड़ता देख साथी तीन युवक मौके से फरार हो गए।

 

पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास दुबई की करेंसी व भारत की करेंसी पाई गई। पुलिस ने बैंक में नोट की जांच कराई तो नोट नकली पाए गए। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आया था। रास्ते में उसके साथी ने उसको नकली नोट दिए। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि गांव बालियान नियर चांद मस्जिद, मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी अकील बालियान को गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य तीन युवकों की तलाश की जा रही है।