भव्यता से मनाया जाएगा विश्व ओलंपिक दिवस: खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून – आगामी 23 जून को आयोजित होने वाले विश्व ओलंपिक दिवस को उत्तराखंड सरकार भव्य खेल आयोजन के रूप में मनाने भी जा रही है। विधानसभा स्थित सभागार में हुई बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों व ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों को आयोजन की तैयारी जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

खेल मंत्री ने कहा कि यह अवसर प्रदेश के युवाओं को ओलंपिक खेलों और खेल संस्कृति से जोड़ने का बड़ा माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं, जिसकी रूपरेखा दो दिन के भीतर ही तैयार कर ली जाए।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ होगा व्यापक प्रचार

रेखा आर्या ने अधिकारियों से कहा कि हर जिले में अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित हों और साथ ही एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह भी किया जाए, जिससे खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़े। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक आम नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए और इसके लिए विभाग व्यापक प्रचार-प्रसार योजना भी तैयार करे।

खेल मंत्री ने कहा,

“विश्व ओलंपिक दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं को खेलों के माध्यम से नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है।”

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में खेल निदेशक प्रशांत आर्य, उपनिदेशक शक्ति सिंह, प्राचार्य राजेश ममगई (महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज), उत्तरांचल ओलंपिक संघ महासचिव डीके सिंह, सीईओ चेतन गुरुंग, अजय अग्रवाल, महेश जोशी, गुरुचरण सिंह, प्रमोद चौधरी और सुरेश कुमार सहित कई पदाधिकारी व खेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।