उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा, मूसलाधार बारिश और यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में आज सोमवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। सुबह से हालांकि कभी हल्की धूप तो कभी बादल छाए थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई। राजधानी देहरादून और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है।
खरशाली गांव से मनमोहन उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री घाटी में एक घंटे से भारी बारिश हो रही है। वहीं, बड़कोट तहसील क्षेत्र में भी आसमान तेज गर्जन करते मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश होने के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी , पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त माह के आखिर तक तेज बारिश होने के कारण पर्वतीय जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना भी हो सकती है।