मौसम बदलेगा मिजाज: उत्तराखंड में 21 जनवरी से बारिश-बर्फबारी के आसार, दून में बढ़ा प्रदूषण
उत्तराखंड में 2 दिन बाद मौसम का मिजाज बदलने के आसार भी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 19 व 20 जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। हालांकि 21 जनवरी से पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार भी हैं। यह स्थिति 24 जनवरी तक बने रहने की संभावना भी है। दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।
बारिश न होने का असर देहरादून की आबोहवा पर भी साफ ही दिखाई दे रहा है। दिसंबर में लगातार बढ़े वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के बाद जनवरी माह में हालात कुछ सुधरे थे, लेकिन अब एक बार फिर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को देहरादून का एक्यूआई 172 भी दर्ज किया गया।
प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पीएम 2.5 व पीएम 10 के स्तर में वृद्धि बताई जा रही है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर 16 जनवरी माह के अपडेट आंकड़ों के अनुसार देहरादून का एक्यूआई 207 तक पहुंच गया था। इस दौरान पीएम 2.5 का स्तर 92 व पीएम 10 का स्तर 110 दर्ज किया गया, जो चिंताजनक श्रेणी में भी आता है।