उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला. प्रदेश के कई जिलों में जारी यल्लो अलर्ट

उत्तराखंड में आज शुक्रवार को फिर मौसम खराब रहा। दिनभर हालांकि प्रदेशभर में बादल छाए, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट बदली। देहरादून और मसूरी शहर में अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश से कई जगहों पर जलजमाव होने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।