उत्तराखंड में मौसम ने लिया करवट: बारिश-बर्फबारी थमने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में मिली राहत, आज भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना

तीन दिनों तक हुई लगातार बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद गुरुवार को आखिरकार मौसम साफ भी हुआ। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का अहसास थोड़ा कम भी हुआ है। हालांकि सुबह व शाम के तापमान में अभी भी अंतर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश भी हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यानी 15 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ ही बना रहेगा। बारिश रुकने के बाद पर्वतीय जिलों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी हुई है, जिससे ठंड का असर पहले की तुलना में कम ही महसूस हो रहा है।

दिन में धूप निकलने से राहत जरूर मिली है, लेकिन सुबह व देर शाम की ठंड अब भी लोगों को स्वेटर और गर्म कपड़ों की याद भी दिला रही है।