उत्तरकाशी: अंगीठी की गैस से युवक की मौत, दूसरा गंभीर
उत्तरकाशी। जनपद के चामकोट गांव में बंद कमरे में अंगीठी जलाने से गैस भर जाने के कारण डुंडा निवासी एक युवक की मौत ही हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती भी है।
नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि चामकोट गांव में एक निर्माणाधीन भवन में मिस्त्री का काम कर रहे 2 युवक रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना भी दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा भी खोला। कमरे के अंदर प्रमोद जोशी (37), पुत्र नत्थी जोशी, निवासी वीरपुर डुंडा मृत अवस्था में मिले, जबकि उनका साथी सुरेश चंद (38), पुत्र बिंदी लाल, निवासी डुंडा बेहोशी की हालत में भी पाया गया।
पुलिस ने बेहोश युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है और हालत गंभीर भी बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। दोनों युवक लंबे समय से चामकोट में एक निर्माणाधीन भवन में मिस्त्री का कार्य कर रहे थे और वहीं कमरे में ही रह रहे थे।