चंपावत में उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माणाधीन, रेखा आर्या ने किया निरीक्षण

खटीमा: सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी निर्माणाधीन है। शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य 2027 तक समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए।

237 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट को प्रदेश की महिला खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर भी बताया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल व हॉकी ग्राउंड, वॉलीबॉल-बास्केटबॉल कोर्ट, छात्रावास, प्रशासनिक भवन व अन्य खेल सुविधाओं की प्रगति देखी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह महिला स्पोर्ट्स कॉलेज प्रदेश की बेटियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और उत्तराखंड को खेलों में नई पहचान भी दिलाएगा। कॉलेज में 300 छात्राओं के लिए छात्रावास, मल्टीपर्पज हॉल, एकेडमिक ब्लॉक, ऑडिटोरियम व गेस्ट हाउस जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।