उत्तराखंड को बड़ी सौगात: बनेगा स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र, केंद्र सरकार देगी मदद

देहरादून। आपदाओं के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर निगरानी व प्रबंधन के लिए उत्तराखंड को केंद्र सरकार से बड़ा तोहफा भी मिला है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत राज्य में पहली बार स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र (Health Emergency Operation Centre) स्थापित भी किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी और वित्तीय सहायता दोनों ही मिल गई है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि

मंत्रालय के निर्देश पर इस केंद्र के संचालन के लिए संविदा पर 9 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाहकार, डेटा विश्लेषक, हब इंजीनियर व डाटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल हैं। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र के नाम से अलग बैंक खाता भी खोला जाएगा।

यह केंद्र आपदाओं के समय राज्य की तैयारी व त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत बनाने में मदद भी करेगा। समयबद्ध कार्रवाई, बेहतर समन्वय व तकनीकी सहायता के जरिए प्रभावित लोगों को सीधे ही लाभ मिलेगा।

केंद्र सरकार का मानना है कि हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना से उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था और मज़बूत होगी व किसी भी आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्य अधिक प्रभावी ढंग से भी हो सकेंगे।