उत्तराखंड एसटीएफ का कुख्यात प्रवीण वाल्मिकी गैंग पर बड़ा प्रहार: दो सदस्य गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति कब्जाने की खुली पोल
हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात प्रवीण वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध सघन कार्रवाई करते हुए 2 गैंग सदस्य मनीष बाँलर और पंकज अष्टवाल को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के तहत थाना गंगनहर में गैंग के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रवीण वाल्मिकी गैंग हरिद्वार क्षेत्र में अवैध रूप से करोड़ों की संपत्तियों व पार्किंगों पर कब्जा जमा रहा था। इस गैंग ने संपत्ति कब्जाने के लिए अब तक कई हत्याएं व गंभीर अपराध भी किए हैं।
एसटीएफ की जांच में पता चला कि गैंग ने श्याम बिहारी व उनके भाई कृष्ण गोपाल की संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए गोलीकांड सहित फर्जी दस्तावेजों का सहारा भी लिया। गैंग के सदस्य फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर करोड़ों की संपत्तियों को अपने नाम भी कर रहे थे।\
एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि
गिरफ्तारी के बाद मनीष बाँलर व पंकज अष्टवाल से पूछताछ जारी है, जिससे गैंग के अन्य सक्रिय और संलिप्त सदस्यों की जानकारी भी प्राप्त की जाएगी। आगे इस मामले में अन्य अवैध संपत्ति कब्जा करने और अन्य अपराधों के खुलासे की संभावना भी है।