दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, रैली की तैयारियों पर चर्चा
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियाँ, राज्य की ज्वलंत समस्याएँ व जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की गई। कुमारी शैलजा ने संगठन विस्तार और 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली की तैयारियों पर विशेष ध्यान भी दिया। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के अनुसार, रैली में उत्तराखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी भाग लेंगे और देश भर से लाखों लोग इसमें शामिल भी होंगे।
बैठक में वाहन व्यवस्था व दिल्ली में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जैसी व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई।
कांग्रेस की रणनीति पर हाल ही में वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के विवादित बयान ने कुछ असर भी डाला था। उन्होंने सिख समुदाय पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद क्षमा याचना व गुरुद्वारा में सेवा के माध्यम से डैमेज कंट्रोल भी किया गया।