उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा क्षेत्र से दो नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने खटीमा क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक किलो 527 ग्राम स्मेक बरामद की गई है। इसकी अनुमानित कीमत 4.50 करोड़ रुपये है।

प्रदेश में अब तक सबसे बड़ी मात्रा में स्मेक बरामद की गई है। दोनों नशा तस्करों ने स्मेक को यूपी से खरीदा था। जिसे नेपाल में बेचने जा रहे थे। टीम ने इनके कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।