दो घंटे की बारिश ने हरिद्वार को किया जलमग्न, घंटों जूझते रहे वाहन चालक
हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से जलभराव, आमजन परेशान
हरिद्वार। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही ही साबित हुआ। 28 अगस्त की शाम अचानक आसमान में काले बादल छाए व तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई। करीब 2 घंटे तक हुई बारिश ने हरिद्वार शहर को पानी-पानी ही कर दिया। जगह-जगह जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
शहर की सड़कों पर पानी-पानी
- बारिश के बाद रानीपुर मोड़ व भगत सिंह चौक पर हालात सबसे ही खराब रहे।
- इन क्षेत्रों में पानी इतना भर गया कि फोर व्हीलर तक भी फंस गए।
- कई गाड़ियां पानी में बंद भी हो गईं, जिन्हें धक्का देकर बाहर को निकालना पड़ा।
- टू व्हीलर सवार भी परेशानी में दिखे, कई वाहन पानी में गिरते या डूबते भी नजर आए।
पुलिस अलर्ट पर, पर लोग लापरवाह
जलभराव के दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात भी नजर आए।
- जहां अधिक पानी भरा था वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ते भी बंद किए।
- बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बंद रास्तों से ही गुजरते रहे।
पुरानी समस्या बनी मुसीबत
रानीपुर मोड़ व भगत सिंह चौक पर जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है।
- बरसात में यहां अक्सर कई फीट पानी भर ही जाता है।
- पैदल चलना तो मुश्किल होता ही है, दुकानों में भी पानी घुसने से व्यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ता है।
- बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन स्थायी समाधान ही नहीं खोज पाया।
- यहां तक कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन की छत से पानी टपकता भी देखा गया।
मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 29 अगस्त से 1 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
- इस अवधि के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित भी किया गया है।
- विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाएं व सतर्क रहें।