
ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौटते वक्त खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल
ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा भी हो गया। शादी समारोह से लौट रहे 5 युवकों की कार गूलर-पावकी देवी मार्ग पर गहरी खाई में ही गिर गई, जिससे मौके पर ही 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
घायलों की पहचान निखिल रमोला व तनुज पुंडीर, निवासी श्यामपुर, के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। वहीं मृतकों की पहचान विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा व आशीष कलूड़ा, सभी निवासी श्यामपुर, के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, सभी युवक देर रात शादी समारोह में शामिल भी होकर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन गूलर-पावकी देवी मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में ही जा गिरा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ व मुनिकीरेती थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरकर घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला व मृतकों के शवों को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम ही मचा हुआ है। भाई दूज से ठीक पहले 3 युवाओं की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है।