पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: कार 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, पूर्व फौजी और युवक की मौत
पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। थल से डुंगरीगाड़ा जा रही एक ऑल्टो कार मालाझूला के पास अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में ही जा गिरी। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई —
- मोहन सिंह बसेड़ा (65 वर्ष), निवासी डुंगरीगाड़ा, सेवानिवृत्त फौजी
- तुषार चौहान (25 वर्ष), निवासी सानीखेत, वाहन चालक
जानकारी के मुताबिक, पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा सुबह अपनी कार से पेंशन लेने थल स्थित बैंक में गए थे। वापस लौटते समय घर से डेढ़ किमी पहले मालाझूला के पास शाम करीब 3:30 बजे यह हादसा हो गया।
पुलिस और ग्रामीणों ने निकाले शव
घटना की सूचना मिलते ही थल थाने से थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर भी पहुंचे। खड़ी चट्टानों व झाड़ियों के बीच से दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक भी लाया गया। हादसे की खबर से डुंगरीगाड़ा व आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गई।
तीन माह पहले भी हुआ था भीषण हादसा
ठीक 3 माह पहले, 15 जुलाई को थल-सातसिलिंग मोटर मार्ग पर मुवानी के पास हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें पुरुष, महिलाएं, छात्राएं व एक मासूम बच्ची शामिल थी। 13 लोग जीप से सफर कर रहे थे, जिनमें 5 घायल हुए थे।
झाड़ियों से पटी सड़कें बढ़ा रहीं खतरा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि थल–पिथौरागढ़ मोटर मार्ग व थल–उडियारी बैंड सड़क पर बरसात के बाद दोनों ओर झाड़ियां तेजी से फैल गई हैं। सड़कें संकरी हो गई हैं और मोड़ों पर दृश्यता कम हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार ही बना हुआ है। ये दोनों मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन हैं, लेकिन सफाई व कटान का कार्य लंबे समय से ही नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर सड़कों की सफाई व सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी भी जा सके।