वर्षों से दबा रहा बुजुर्ग का अमलदारी प्रकरण, डीएम की फटकार के बाद सदर कानूनगो निलंबित
लापरवाही पर डीएम सविन बंसल का बड़ा एक्शन, राजस्व विभाग में मची खलबली
देहरादून – जिलाधिकारी सविन बंसल ने वर्षों से लंबित अमलदारी प्रकरण को दबाए रखने और आदेशों की अवहेलना करने पर सदर तहसील के राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है। इस कार्रवाई से पूरे राजस्व महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह ने सोमवार को डीएम जन दर्शन में फरियाद लगाई थी कि 16 मई 2018 को धारा 28 के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा पारित आदेश के बावजूद आज तक उनकी भूमि का नक्शा दुरुस्त ही नहीं किया गया है। पीड़ित ने बताया कि दिसंबर 2023 में संबंधित अभिलेख कानूनगो माजरा को सौंपे गए थे, फिर भी कोई अमल ही नहीं हुआ।
इस मामले में तहसीलदार व एसडीएम की पूर्व चेतावनियों के बावजूद कानूनगो राहुल देव ने न तो क्रियान्वयन किया और न ही प्रकरण को प्राथमिकता भी दी। डीएम ने इसे गंभीर सेवा लापरवाही मानते हुए निलंबन की संस्तुति पर तुरंत आदेश भी पारित कर दिए।
डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि
जो भी शासकीय कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह रहेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, अन्यथा अगली बारी किसी और की भी हो सकती है।

